Indexation की ABC..इंडेक्सेशन को आसान शब्दों में समझे और अपना Tax बचाएं

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम मैंने ये बताने का प्रयास किया है कि Indexation है क्या ? Indexation लाभ किस प्रकार के निवेशों को मिलता है? Indexation किस प्रकार किसी निवेशक के Tax Burden को कम करता है,विशेषकर Debt निवेशकों के.

सामान्यता निवेशक अपने किसी निवेश में हुए पूरे Gain (अभिवृद्धि ) को Return मान बैठते हैं,वो एक महत्वपूर्ण तथ्य को इग्नोर कर देते हैं जिसे हम प्रायः Post Tax Return कहते हैं. Post tax return ही वास्तविक रिटर्न है.

यही वो जगह है जहां Indexation महत्वपूर्ण हो जाता है, Indexation वो जादुई मंत्र है जो हमारे Debt निवेश,Gold या Real State के निवेश पर होने वाले Long Term Capital Gain पर लगने वाले टैक्स के भार (Tax Burden) को घटाता (Reduce) है.

Indexation क्या है?

Indexation एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम किसी Asset के Purchase Price को Asset की खरीद और बिक्री के समय के बीच के Inflation के आधार पर समायोजित (Adjust) करते है.

यदि आपको यह अधिक तकनीकी लग रहा है तो इस ब्लॉग पोस्ट में मेरे द्वारा दिए गए उदाहरण से यह प्रक्रिया पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.लेकिन उससे पहले कुछ और बातों को जानना अतिआवश्यक है.

Cost Inflation Index(CII)

Indexation का फायदा लेने के लिए हमे CII को जानना आवश्यक है,CII ,एक आंकड़ा है जो प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है जो उस साल की Inflation को दर्शाता है.यह Consumer Price Index के आधार पर निकाला जाता है.

पिछले वर्षों के CII की सूची

FINANCIAL YEARCOST INFLATION INDEX
2021-22317
2020-21301
2019-20289
2018-19280
2017-18272
2016-17264
2015-16254
2014-15240
2013-14220
2012-13200
2011-12184
2010-11167
2009-10148
2008-09137
2007-08129
पिछले कुछ वित्तीय वर्षों की CII सारणी

Central government ने 2022-23 के लिए CII 330 घोषित किया है.

एक उदाहरण द्वारा Indexation को समझने का प्रयास करते हैं

रमेश ने 2014-15 में 1,00000/- रुपए Debt Fund में निवेश किए थे जिसे उसने 2018-19 में 1,50,000/- रुपए में बेच दिया.

अब चूंकि रमेश ने अपने निवेश को तीन साल के बाद बेचा गया है अतः उसको Long Term Capital Gain हुआ है और इस पर उसे Indexation Benefit मिलेगा.

वर्ष 2014_15 में CII = 240 का था (ऊपर सारणी में प्रदर्शित है)

वर्ष 2018_19 में CII = 280 (ऊपर सारणी में प्रदर्शित है)

Purchase Price =1,00000/- रुपए था,इसलिए

Inflation Adjusted Purchase Price=Purchase price×CII at time of sell/CII at time of purchase

= 1,00000×280/240= 1,16,667/-रुपए

Long Term Capital Gain = 1,50,000 – 1,16,667= 33,333/-रुपए

इस उदाहरण से स्पष्ट है कि Indexation लागू करने पर Long Term Capital Gain 33,333/- रुपए रह गया ( क्योंकि Inflation Adjusted Price ,Original Purchase Price से अधिक था).यदि Indexation न लागू किया गया होता तो Long Term Capital Gain 50,000/- रुपए होता और उस पर 20% Tax देना पड़ता. Indexation के फलस्वरूप अब केवल 33,333/-रुपए पर Tax देना पड़ेगा जो पहले की तुलना में निश्चय ही कम होगा.

इस उदाहरण का संक्षेपण निम्न तालिका में है

 Without indexationWith indexation
Original Purchase Price1,00000 रु.100000 रु.
Inflation Indexed Purchase Price100000 रु.116667 रु.
Sell Price150000 रु.150000 रु.
Long Term Capital Gain50000 रु.33333 रु.
Long Term Capital Gain Tax @ 20%10000 रु.6667 रु.

इस तालिका यह बताती है कि indexation कैसे tax burden कम करता है और after tax return को बढ़ाता है.

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी ,अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए लाभप्रद पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें.

इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार.

FAQ

Q.Indexation क्या है?

ANS.Indexation एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा हम किसी Asset के Purchase Price को Asset की खरीद और बिक्री के समय के बीच के Inflation के आधार पर समायोजित (Adjust) करते है.

Q.Cost Inflation Index(CII) कौन जारी करता है?

ANS.CII ,एक प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है.

Q.वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए CII कितना घोषित हुआ है?

ANS.वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए CII 330 घोषित हुआ है.

Read More :

Open Demat Account With :

Leave a Comment