Upcoming IPO 2025: मार्केट में आई सुस्ती के बीच कई दिग्गज कंपनियां कर रहीं हैं पब्लिक होने की तैयारी

2024 में रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के बाद भारत का IPO मार्केट अब अचानक सुस्ती की चपेट में आ गया है। Prime Database के मुताबिक करीब 144 कंपनियों ने अपने IPO प्लान को होल्ड पर डाल दिया है, जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹1.47 लाख करोड़ है। इनमें से 67 कंपनियों को अब भी SEBI की मंजूरी का इंतजार है।

हालांकि, इस मंदी के बीच भी कुछ बड़ी कंपनियां जैसे Tata Capital, Zepto, JSW Cement, Ather Energy और Urban Company IPO लॉन्च की तैयारी में जुटी हुई हैं। आइए जानते हैं कि इस सुस्ती के बावजूद कौन-कौन से बड़े IPO आने वाले हैं और उनका प्लान क्या है।

IPO मार्केट में गिरावट क्यों आई?

जनवरी और फरवरी 2025 में सिर्फ ₹16,000 करोड़ जुटाए गए, जो कि दिसंबर 2024 की तुलना में 37% कम है। मार्च 2025 में तो एक भी mainboard IPO नहीं आया, जिससे मार्केट की हालत साफ दिखती है।

इसके पीछे तीन बड़ी वजहें हैं:

  • Market Volatility: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव से कंपनियां IPO लॉन्च करने में हिचकिचा रही हैं।
  • Investor Caution: निवेशकों की सतर्कता के चलते नए IPO में डिमांड कम हो गई है।
  • Regulatory Pressure: SEBI की कड़ी जांच और नई गाइडलाइंस ने अप्रूवल प्रक्रिया को और लंबा कर दिया है।

Upcoming IPOs 2025: कौन-कौन सी बड़ी कंपनियां करेंगी लिस्टिंग?

1. Tata Capital IPO – ₹16,000 करोड़

Tata Group की यह फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जो कंज्यूमर लोन, वेल्थ मैनेजमेंट, कमर्शियल फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसे सेवाएं देती है।

  • IPO साइज: ₹16,000 करोड़
  • Structure: Fresh issue of 2.3 करोड़ शेयर + Offer For Sale (OFS)
  • Face Value: ₹10
  • DRHP Status: SEBI के पास फाइल किया गया है (Confidential Route)

2. JSW Cement IPO – ₹4,000 करोड़

JSW ग्रुप की यह कंपनी Green Cement में अग्रणी है और इसका विस्तार अब Pan-India लेवल पर हो रहा है।

  • IPO साइज: ₹4,000 करोड़
  • Fresh Issue: ₹2,000 करोड़
  • OFS: ₹2,000 करोड़
  • SEBI Approval: मिल चुका है
  • Expected Launch: जुलाई 2025

3. Zepto IPO – ₹6,400 से ₹8,000 करोड़

2021 में शुरू हुई यह Quick Commerce Startup भारत की टॉप ग्रोथ स्टोरी में से एक है।

  • सर्विस: 10 मिनट में ग्रोसरी डिलीवरी
  • Dark Stores: 250+
  • IPO साइज: ₹6,400 से ₹8,000 करोड़ (अभी तय नहीं)
  • Status: DRHP फाइलिंग की तैयारी, Q3 में लॉन्च की संभावना
  • Concern: Market Valuation को लेकर कुछ चिंताएं

4. Ather Energy IPO – ₹3,000 करोड़

भारत की पॉपुलर EV कंपनी Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (450X, 450S) काफी चर्चित हैं।

  • Initial Plan: ₹4,000 करोड़
  • Updated Plan: ₹3,000 करोड़
  • Valuation Drop: ₹20,000 करोड़ से घटकर ₹12,800 करोड़
  • Launch Timeline: इस महीने के अंत तक संभावित

5. Urban Company IPO – ₹500 करोड़

ब्यूटी से लेकर प्लंबिंग तक की At-home Services देने वाली इस कंपनी का नेटवर्क अब 5 देशों में है।

  • Initial Plan: ₹3,000 करोड़ (Valuation: ₹16,000–₹24,000 करोड़)
  • Updated Plan: ₹500 करोड़
  • Current Status: “Wait and watch” मोड में लेकिन टाइमलाइन बनी हुई है

6. LG Electronics India IPO – ₹15,000 करोड़ (पॉज़ पर)

कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी LG India ने एक बड़ा Offer For Sale प्लान किया था।

  • IPO साइज: ₹15,000 करोड़ (OFS)
  • Status: फिलहाल होल्ड पर
  • Reason: ग्लोबल इकोनॉमिक अनसर्टेनिटी और इनवेस्टर सेंटीमेंट

निष्कर्ष (Conclusion)

2025 में भले ही IPO मार्केट ने ब्रेक मारा हो, लेकिन Tata Capital, Zepto, JSW Cement और Ather Energy जैसे बड़े नामों की एंट्री इस सेक्टर में फिर से जान डाल सकती है। निवेशकों के लिए ये आने वाले IPOs बड़े मौके साबित हो सकते हैं बशर्ते मार्केट का सेंटीमेंट बेहतर हो।

डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। कृपया निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च करें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें और उसके अनुसार ही निर्णय लें। इस आर्टिकल में दी गई सूचनाओं का उद्देश्य आम जनों के साथ निवेशकों और ट्रेडर्स को जागरूक करना और उनकी जानकारी में वृद्धि करना है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now