जब हम IPO में अप्लाई करते हैं,तो कई निवेशकों को Google-Pay में Auto-Pay (ऑटो-पे) के ऑप्शन को लेकर काफी दिक्कत आती है, क्योंकि उन्हें अपने गूगल-पे के मोबाइल ऐप पर ऑटो-पे का विकल्प दिखता ही नहीं है.
आज की यह पोस्ट आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए लिखी जा रही है, इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको गूगल-पे के ऑटो-पे विकल्प संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जायेंगे साथ ही आप यह भी जान पाएंगे गूगल पे के मोबाइल ऐप पर ऑटो पे के ऑप्शन को कैसे इनेबल करना है.
गूगल-पे पर ऑटो-पे का विकल्प क्यों नहीं दिख रहा
दोस्तों, अगर आपके भी गूगल-पे के मोबाइल ऐप पर ऑटो-पे का विकल्प नहीं दिख रहा हैं तो इसके पीछे कारण यह है की आपने आज तक कभी कोई इस तरह का पेमेंट विकल्प नहीं चुना है जहां ऑटो-पे द्वारा पेमेंट होता हो.उदाहरण के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन, आईपीओ में आवेदन आदि.अगर आपने पूर्व में ऐसा कोई विकल्प चुना होता तो आपके गूगल-पे के मोबाइल ऐप पर भी ऑटो-पे का विकल्प दिख हो रहा होता.
गूगल-पे पर ऑटो-पे का विकल्प इनेबल करने के लिए क्या करना होगा
गूगल-पे पर ऑटो-पे को इनेबल करना बहुत ही आसान है बस आपको कोई ऐसा पेमेंट विकल्प चुनना है, जहां पर ऑटो-पे का मैंडेट दिया जाता हो. जैसे जब आप किसी भी IPO में अप्लाई करते हैं तो पांच से दस मिनट के अंदर ही आपको एक नोटिफिकेशन पॉप-अप के रूप में मिलेगा आप इस पॉप-अप पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑटो-पे के विकल्प पर पहुंच जायेंगे, दूसरा विकल्प यह है की आप अपने गूगल-पे के मोबाइल ऐप के ऑटो-पे सेक्शन में डायरेक्ट पहुंच जाएं.
गूगल-पे पर ऑटो-पे का नोटिफिकेशन क्यों नहीं आता है
बहुत से लोगों के गूगल–पे के मोबाइल ऐप पर ऑटो-पे का नोटिफिकेशन नहीं आता है, क्योंकि उनके द्वारा गूगल-पे की UPI ID को सही से नहीं डाला जाता है. कृपया आप ध्यान रखे की जहां भी ऑटो-पे के लिए UPI ID मांगी जाए तो गूगल-पे के मोबाइल ऐप से क्रॉस वेरिफाई करके ही आपको अपनी UPI ID डालनी है, अन्यथा आपको ऑटो-पे के लिए न कोई नोटिफिकेशन आए और न ही आपका ऑटो-पे का विकल्प इनेबल हो पाएगा.
IPO में अप्लाई करने पर ऑटो-पे का मैंडेट क्यों नहीं आता है
दोस्तों जब हम किस ब्रोकर के ट्रेडिंग मोबाइल ऐप द्वारा IPO के लिए अप्लाई करते समय UPI का विकल्प चुनते हैं, तो ऑटो-पे का नोटिफिकेशन न आने का सबसे प्रमुख कारण UPI ID को सही से फिल न करना है, अगर आप सही-सही UPI ID फिल करेंगे तो आपको ऑटो-पे के नोटिफिकेशन संबंधित को समस्या नहीं होगी और आप आसानी से ऑटो-पे के ऑप्शन पर जा कर आथराईज कर पाएंगे.
गूगल-पे पर ऑटो-पे इनेबल करने का पूरा प्रोसेस विस्तार से जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें
Read More :
- RBI के एक सर्कुलर से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड सर्वाधिक घटे !
- चेक बाउंस से ऐसे निपटने की तैयारी में है सरकार !
- Active Mutual Fund Vs Passive Mutual Fund (Index Mutual Fund)?कौन है आपके लिए सहीं
- राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)-निवेश के साथ Tax बचाने का एक बेहतरीन इन्स्ट्रुमेंट
- Indexation की ABC..इंडेक्सेशन को आसान शब्दों में समझे और अपना Tax बचाएं
- Difference Between Bonus Issue(Share) and Stock Split || स्टॉक स्पलिट और बोनस शेयर में क्या अंतर है || शेयरहोल्डर्स के लिए क्या फायदेमंद.
- Difference Between Multi-Cap and Flexi-Cap Funds||Multicap fund और Flexicap fund में क्या अंतर है?
- Overnight Fund|अतरिक्त पैसा एक दिन के लिए कहाँ रखें?
- Insufficient Stocks Allocated In Demat की समस्या का समाधान मोबाइल से कैसे करें|ICICI Direct में स्टॉक Sell नहीं हो रहे?
- क्रिकेट में “इंपैक्ट प्लेयर” का नया नियम लाने की तैयारी,IPL में भी जल्द लागू होगा
Open Demat Account With :
Hosting:
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम वरुण सिंह है, मैं अपने खाली समय में यू ट्यूब पर फाइनेंस संबंधी वीडियो अपलोड करता हूं साथ ही ब्लॉगिंग भी कर रहा हूं। जो भी चीजें मैं व्यक्तिगत अनुभव से सीखता हूं उसको भी इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर करने का प्रयास करता हूं। हमारी कोशिश है की हम अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता से युक्त आर्टिकल प्रकाशित करें।