दोस्तों जब आप SBI के साथ अपना नया बैंक अकाउंट खोलते हैं या आपका पुराना SBI ATM CARD एक्सपायर हो जाता है तो बैंक द्वारा आपको नया ATM CARD आपके घर भेजा जाता है।अब आपको जरूरत पड़ती है अपने इस नए SBI ATM CARD को एक्टिवेट करने की क्योंकि आपका पुराना पिन (एक्सपायर कार्ड के संबंध में) अब इस नए ATM CARD में काम नहीं करेगा।
हालांकि नए SBI के ATM को एक्टिवेट करने के कई माध्यम हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप किस तरह एसबीआई के एटीएम मशीन पर जा कर अपना न्यू पिन बना सकते हैं l
नया SBI का ATM PIN बनने के लिए आपके पास क्या- क्या होना चाहिए
- SBI का नया ATM कार्ड ।
- SBI का आपका वह अकाउंट नंबर जो आपके नए SBI ATM के साथ लिंक हो ।
- आपका वह मोबाइल नंबर जो आपके SBI बैंक अकाउंट में लिंक हो ।
- SBI के एटीएम मशीन पर जाते हुए आपके पास अपना वह मोबाइल भी होना चाहिए जिसमें आपका वह नंबर चालू स्थिति में हो, जो आपके बैंक में रजिस्टर है l
अब आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल में बताते हैं कि आपको SBI के एटीएम मशीन पर जाने के बाद क्या करना है –
- सर्वप्रथम SBI के एटीएम मशीन में आपको अपना नया SBI का ATM CARD इंसर्ट करना है.
- अब आपको ATM मशीन की स्क्रीन पर बाई ओर पिन जनरेशन का ऑप्शन मिलेगा, आपको पिन जनरेशन के ऑप्शन को चुन लेना है.
- जैसे ही आप पिन जनरेशन का विकल्प चुनते हैं आपके सामने नई स्क्रीन ओपन हो जायेगी, यहां आपको अपना एसबीआई का बैंक अकाउंट नंबर डालना है, जिसके लिए एसबीआई के एटीएम मशीन का की-पैड प्रयोग करना है.
- अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक करना है.
- अकाउंट नंबर कन्फर्म करने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन डिस्प्ले होगी, जहां आपसे आपका बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डाल देना है और कन्फर्म कर देना है.
- अगर आपकी डिटेल्स सही होंगी तो एटीएम मशीन की स्क्रीन पर, पिन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिलीवर होने का एक मैसेज डिस्प्ले होगा.
- अब आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकल लेना है.
- कुछ सेकंड में ही आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पिन प्राप्त होगा, आपको इस पिन को बदलना पड़ेगा और अपनी पसंद का एक नया 4 अंकिय पिन बनाना पड़ेगा.
रजिस्टर्ड मोबाइल पर टेंम्परेरी पिन प्राप्त होने के पश्चात क्या करें
- बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन प्राप्त हो जाने के पश्चात आपको पुनः अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में इंसर्ट करना है.
- अब आपको बैंकिंग का विकल्प चुन लेना है.
- अब आपको नई स्क्रीन पर हिंदी/इंग्लिश भाषा का विकल्प मिलेगा, आपको किसी एक को चुन लेना है.
- अब आपको एटीएम मशीन पर पिन चेंज का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको इस विकल्प को चुनना है.
- अब आपको पहले अपना वह पिन डालना है जो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ है.
- अब आपको अपने पसंद का एक नया चार अंकिय पिन डालना है, और कन्फर्म कर देना है.
- अगर पूरा प्रोसेस सफलता पूर्वक संपन्न होता है तो आपको एक मैसेज दिखेगा, योर पिन हैस बीन चेंज्ड सक्सेसफुली.
इस तरह से आप अपने नए SBI ATM CARD को एक्टिवेट कर सकते है, और नया पिन बना सकते हैं। अब आपका नया पिन ही आपके SBI के ATM CARD का एक्चुअल पिन होगा जिसे आपको अपने किसी भी नेक्स्ट ट्रांजेक्शन के लिए प्रयोग करना है।
Read More :
- How to enable Auto Pay in Google Pay, गूगल-पे में ऑटो-पे का विकल्प ऐसे इनेबल करें
- RBI के एक सर्कुलर से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड सर्वाधिक घटे !
- चेक बाउंस से ऐसे निपटने की तैयारी में है सरकार !
- Active Mutual Fund Vs Passive Mutual Fund (Index Mutual Fund)?कौन है आपके लिए सहीं
- राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)-निवेश के साथ Tax बचाने का एक बेहतरीन इन्स्ट्रुमेंट
- Indexation की ABC..इंडेक्सेशन को आसान शब्दों में समझे और अपना Tax बचाएं
Open Demat Account With :
Hosting: