दोस्तों, जब हमें अपने पैसों को निवेश करने के लिए Demat Account खोलना होता है तब हम किसी विश्वसनीय ब्रोकर की खोज करते हैं और इस क्रम में सबसे पहले हमारा ध्यान एस.बी.आई. जैसे विश्वसनीय ब्रांड की ओर ही जाता है, क्योंकि लोगों में ऐसी धारणा है की एस.बी.आई. एक सरकारी संस्था है और इसमें हमारा पैसा सुरक्षित रहेगा.
आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ अपना Demat Account आप कैसे ओपन करें, इसकी पूरी जानकारी देने का प्रयास करूंगा.
Is SBI demat account opening free
एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ Demat Account की ओपनिंग प्रक्रिया को समझाने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा की वर्तमान समय में एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ Demat और Trading अकाउंट ओपन करना पूरी तरीके से फ्री है, एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ Demat Account ओपन कराने के लिए आपको किसी भी तरीके का कोई शुल्क वर्तमान में नहीं देना पड़ेगा.
How much does SBI charge for demat account
एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के द्वारा Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने के बदले कस्टमर से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन नेक्स्ट ईयर से कस्टमर को एनुअल मेंटेनेंस चार्ज ₹400 प्लस जी.एस.टी. पे करना होता है अगर उसका अकाउंट बेसिक सर्विस डिमैट अकाउंट नहीं है तो. अगर कस्टमर के एक से ज्यादा Demat Account होंगे तब भी उसके नए Demat Account को बेसिक सर्विस डिमैट अकाउंट न मानते हुए एनुअल मेंटेनेंस चार्ज पे करना पड़ेगा.
एनुअल मेंटिनेस चार्जेस के अलावा भी कस्टमर को कई अन्य तरीके के चार्जेस भी पे करने होते हैं जैसे- ब्रोकरेज चार्जेस, डीपी चार्जेस, सीजीएसटी, एसजीएसटी, एसटीटी, टर्नओवर चार्जेस, सेबी चार्जेस आदि.
Can I open SBI Demat Account online?
एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान है क्योंकि अब यह प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन हो गई है. आप बिना किसी ऑफिस जाए घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. एक बार प्रक्रिया पूरी कर लेने के पश्चात एक सप्ताह के समय में आप अपने एसबीआई सिक्योरिटीज के अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे.
How to open Demat Account in SBI?
एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कराने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
- जैसे ही ऊपर दिए हुए लिंक पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने एस.बी.आई. सिक्योरिटीज का एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- अब आपको यहां पर अपना पूरा नाम जैसा की आपके पैन कार्ड पर अंकित हो डालना है.
- फिर आपको अपनी ई-मेल आई.डी. भरनी है.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है.
- अब आपको गेट OTP ऑन मोबाइल पर क्लिक करना है.
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को भर कर स्टार्ट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है.
- अब आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जायेंगे
- यहां पर आपको अपना पैनकार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना है.
- इसके बाद आपको प्रोसीड टू पर्सनल डिटेल्स पर क्लिक कर देना है.
- अब आप एक न्यू पेज पर आ जायेंगे
- यहां पर आपको अपना नाम और एड्रेस भर लेना है
- अब आपको कन्फर्म&प्रोसीड पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जायेगे
- इस पेज पर आपको एडिशनल इन्फो देना है
- अपने ई-मेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना है
- नॉमिनी डिटेल्स भरना है
- अब आपको प्रोसीड टू बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना है
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे
- इस पेज पर आपको अपने उस बैंक की डिटेल्स (जैसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड आदि) को फिल करना है जिसको आप अपने एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के अकाउंट से लिंक करना चाहते हों
- अब आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है
- अब आप एक नए पेज पर आ जायेगे यहां आपको अपना सेगमेंट सेलेक्ट करना है
- आप वन इंडिया वन प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं
- इसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है.
- अब पुनः आप एक नए पेज अपलोड डॉक्यूमेंट्स पर पहुंच जायेंगे
- यहां आपको अपनी एक लाइव सेल्फी लेना है
- उसके बाद अपना सिग्नेचर और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
- कृपया ध्यान रखे सभी इमेज 4 MB से कम की हो और jpeg या png फॉर्मेट में हो
- अब आपको प्रोसीड टू IPV पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद अपने आधार नंबर से e-sign की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
अब आपकी एस.बी.आई. सिक्योरिटीज के साथ Demat और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस पूरी होती है. एक हफ्ते की भीतर आप अपने अकाउंट को एक्सेस करके ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर पाएंगे.
मुझे पूरी उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी.
- Active Mutual Fund Vs Passive Mutual Fund (Index Mutual Fund)?कौन है आपके लिए सहीं
- Is Zerodha good for beginners || क्या Zerodha बिगनर्स के लिए अच्छा है?
- Share Buy Back की A B C…Share Buy Back का गणित समझें
Hosting–
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम वरुण सिंह है, मैं अपने खाली समय में यू ट्यूब पर फाइनेंस संबंधी वीडियो अपलोड करता हूं साथ ही ब्लॉगिंग भी कर रहा हूं। जो भी चीजें मैं व्यक्तिगत अनुभव से सीखता हूं उसको भी इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर करने का प्रयास करता हूं। हमारी कोशिश है की हम अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता से युक्त आर्टिकल प्रकाशित करें।