Interest Rate Hikes On Small Saving Schemes, लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ी; सितंबर 2022

सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर कितना ब्याज बढ़ाया,PPF पर ब्याज बढ़ कर कितना हो गया है,किसान विकास पत्र पर कितना ब्याज मिलेगा,वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब कितना ब्याज मिलेगा,डाकघर में 3 साल की जमा पर कितना ब्याज मिलेगा,सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज की नई दर क्या होगी,लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की नवीनतम दरें?

लघु बचत योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित योजनाएं होती है इसीलिए यह जनता के बीच बेहद लोकप्रिय होती हैं,और आम लोग बिना किसी डर के अपनी गाढ़ी कमाई का जो पैसा बचाते हैं वह अक्सर इन लघु बचत योजनाओं में निवेश करते हैं.

प्रमुख लघु बचत योजनाएं

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम 
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
  • सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम  (SSYS)
  • किसान विकास पत्र (KVP)

अर्थव्यवस्था में इस समय ब्याज दरें मजबूत हो रही हैं इस को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3% की वृद्धि की है.किस योजना पर कितने ब्याज की वृद्धि की गई है इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई तालिका से हो जाएगी.

योजना का नामप्रचलित ब्याज दरनवीन ब्याज दर
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)7.1%कोई परिवर्तन नहीं
डाकघर में 3 साल की जमा5.5%5.8%
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना7.4%7.6%
किसान विकास पत्र पर(अब 124 महीने के बजाए 123 महीने में परिपक्व होगा)6.9%7.0%
सुकन्या समृद्धि योजना पर7.6%कोई परिवर्तन नहीं
पाँच साल की RD पर5.8%कोई परिवर्तन नहीं

वित्त मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के लिए उपरोक्त ब्याज दरें लागू रहेंगी.

FAQ

प्रश्न.किसान विकास पत्र की नई परिपक्वता अवधि क्या है?

उत्तर-123 महीने

प्रश्न.वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की नई ब्याज दर क्या है?

उत्तर-7.6%

प्रश्न.सुकन्या समृद्धि योजना पर नई ब्याज दर क्या है?

उत्तर-कोई परिवर्तन नहीं हुआ है,पुरानी ब्याज दर 7.6% लागू है.

Read More :

Open Demat Account With :

Leave a Comment