सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर कितना ब्याज बढ़ाया,PPF पर ब्याज बढ़ कर कितना हो गया है,किसान विकास पत्र पर कितना ब्याज मिलेगा,वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब कितना ब्याज मिलेगा,डाकघर में 3 साल की जमा पर कितना ब्याज मिलेगा,सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज की नई दर क्या होगी,लघु बचत योजनाओं पर ब्याज की नवीनतम दरें?
लघु बचत योजनाएं सरकार द्वारा समर्थित योजनाएं होती है इसीलिए यह जनता के बीच बेहद लोकप्रिय होती हैं,और आम लोग बिना किसी डर के अपनी गाढ़ी कमाई का जो पैसा बचाते हैं वह अक्सर इन लघु बचत योजनाओं में निवेश करते हैं.
प्रमुख लघु बचत योजनाएं
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
- पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
- सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम (SSYS)
- किसान विकास पत्र (KVP)
अर्थव्यवस्था में इस समय ब्याज दरें मजबूत हो रही हैं इस को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3% की वृद्धि की है.किस योजना पर कितने ब्याज की वृद्धि की गई है इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई तालिका से हो जाएगी.
योजना का नाम | प्रचलित ब्याज दर | नवीन ब्याज दर |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) | 7.1% | कोई परिवर्तन नहीं |
डाकघर में 3 साल की जमा | 5.5% | 5.8% |
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना | 7.4% | 7.6% |
किसान विकास पत्र पर(अब 124 महीने के बजाए 123 महीने में परिपक्व होगा) | 6.9% | 7.0% |
सुकन्या समृद्धि योजना पर | 7.6% | कोई परिवर्तन नहीं |
पाँच साल की RD पर | 5.8% | कोई परिवर्तन नहीं |
वित्त मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के लिए उपरोक्त ब्याज दरें लागू रहेंगी.
FAQ
प्रश्न.किसान विकास पत्र की नई परिपक्वता अवधि क्या है?
उत्तर-123 महीने
प्रश्न.वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की नई ब्याज दर क्या है?
उत्तर-7.6%
प्रश्न.सुकन्या समृद्धि योजना पर नई ब्याज दर क्या है?
उत्तर-कोई परिवर्तन नहीं हुआ है,पुरानी ब्याज दर 7.6% लागू है.
Read More :
- Active Mutual Fund Vs Passive Mutual Fund (Index Mutual Fund)?कौन है आपके लिए सहीं
- राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)-निवेश के साथ Tax बचाने का एक बेहतरीन इन्स्ट्रुमेंट
- Indexation की ABC..इंडेक्सेशन को आसान शब्दों में समझे और अपना Tax बचाएं
- Difference Between Bonus Issue(Share) and Stock Split || स्टॉक स्पलिट और बोनस शेयर में क्या अंतर है || शेयरहोल्डर्स के लिए क्या फायदेमंद.
- Difference Between Multi-Cap and Flexi-Cap Funds||Multicap fund और Flexicap fund में क्या अंतर है?
- Overnight Fund|अतरिक्त पैसा एक दिन के लिए कहाँ रखें?
- Insufficient Stocks Allocated In Demat की समस्या का समाधान मोबाइल से कैसे करें|ICICI Direct में स्टॉक Sell नहीं हो रहे?
- क्रिकेट में “इंपैक्ट प्लेयर” का नया नियम लाने की तैयारी,IPL में भी जल्द लागू होगा
Open Demat Account With :
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम वरुण सिंह है, मैं अपने खाली समय में यू ट्यूब पर फाइनेंस संबंधी वीडियो अपलोड करता हूं साथ ही ब्लॉगिंग भी कर रहा हूं। जो भी चीजें मैं व्यक्तिगत अनुभव से सीखता हूं उसको भी इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर करने का प्रयास करता हूं। हमारी कोशिश है की हम अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता से युक्त आर्टिकल प्रकाशित करें।