आज कल लोगों में Mutual Funds काफी लोकप्रिय हो चुके है,निवेशक अपनी योजनाओं के अनुसार विभिन्न प्रकार के mutual funds में निवेश करते हैं.
विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफार्म आ जाने के कारण भी mutual funds में निवेश करना बहुत ही आसान और सभी के पहुंच में हो गया है, आप अपने मोबाइल द्वारा ही अपने mutual funds को खरीदने और बेंचने का निर्णय ले सकते हैं.
कभी-कभी निवेशकों को अपने mutual funds से पैसे निकालने की अचानक जरूरत पड़ जाती है और निवेशक यह चाहते हैं की उनका पैसा जल्द से जल्द उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाए.निवेशकों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लगातार सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
पहले mutual funds से पैसे निकालने में एक हफ्ते से ज्यादा समय लग जाता था लेकिन सुधारात्मक कदमों के क्रम में अगले महीने यानी की फरवरी 2023 से mutual funds के निवेश से पैसा निकालने या तकनीकी शब्दों में कहें तो यूनिट्स को रिडीम करने पर अब निवेशकों के बैंक खातों में पैसे तीन दिनों के भीतर जमा करा दिए जायेंगे.
AMFI ने (एसोसिएशन आप म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया) घोषणा की है कि फरवरी माह से mutual fund उद्योग T+2 निपटान चक्र की ओर बढ़ जाएगा. ऐसा करने के पीछे प्रमुख कारण यह है की 27 जनवरी 2023 से भारतीय स्टॉक बाजार के सभी शेयरों के लिए T+1 निपटान चक्र लागू कर दिया गया है. इस नियम के लागू होने से सभी सौदों का अब एक दिन पहले ही निपटान हो जाया करेगा.
AMFI ने बताया है की mutual funds के निवेशकों को भी इस नई व्यवस्था से फायदा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को इक्विटी योजनाओं के लिए निवेशकों को भुगतान में T+2 निपटान चक्र अपनाने को कहा गया है और यह व्यवस्था एक साथ 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएगी.
T+2 का क्या मतलब है?
T+2 का मतलब है ट्रेडिंग का दिन और अगला दो वर्किंग डे. उदाहरण के लिए अगर कोई निवेशक सोमवार को अपने म्यूच्यूअल फंड्स की यूनिट को रिडीम करता है यानी कि बेचता है तो निवेशक के बैंक अकाउंट में रकम बुधवार को जमा कराई जाएगी.
बाजार नियामक संस्था सेबी ने नवंबर 2022 में mutual funds यूनिट धारकों के लिए लाभांश व रिडीम्पशन की रकम के स्थानांतरण की समय सारणी में संशोधन किया था और तीन वर्किंग डेज में निवेश निकासी की रकम का हस्तांतरण अनिवार्य किया था जबकि लाभांश को 7 कारोबारी दिवसों में.
समय-समय पर विभिन्न जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा रिटेल निवेशकों के लाभ और उनकी सुरक्षा के लिए नित नए नियम बनाए जाते रहे हैं और बनाते जाते रहेंगे, जिससे लोगों का भरोसा इक्विटी निवेश में बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग इक्विटी निवेश में भाग ले कर देश की प्रगति में सहयोग प्रदान कर सकें.
दोस्तों यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने इष्ट मित्रों के साथ कई सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर साझा करें ताकि अन्य लोग लाभान्वित हो सकें.
धन्यवाद!
FAQ
प्रश्न-AMFI का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर-एसोसिएशन आप म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया
प्रश्न-Mutual Funds में T+2 निपटान की व्यवस्था कब से लागू होगी?
उत्तर-1 फरवरी 2023 से
प्रश्न-T+2 के लागू होने के बाद Mutual Funds की रिडीम की गई यूनिट्स का पैसा निवेशक के बैंक अकाउंट में कितने दिनों में आ जाएगा?
उत्तर- तीन दिनों में पैसा बैंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा
- Active Mutual Fund Vs Passive Mutual Fund (Index Mutual Fund)?कौन है आपके लिए सहीं
- Is Zerodha good for beginners || क्या Zerodha बिगनर्स के लिए अच्छा है?
- Share Buy Back की A B C…Share Buy Back का गणित समझें
- Zerodha Coin eMandate Charges Hindi !
- म्यूचुअल फंड्स के निवेश पर अधिक लाभ कैसे प्राप्त करें|
Hosting-