PFC Dividend की लेटेस्ट खबर यह है कि बाद वाला डिविडेंड आपके बैंक अकाउंट में पहुंच चुका है जबकि पहले वाला डिविडेंड अभी तक बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है.
PFC (Power Finance Corporation) में निवेश का प्रमुख कारण इसका हाई डिविडेंड यील्ड 10.29% होना है, जोकि दर्शाता है कि निवेशक इस स्टॉक में निवेश करके एक पैसिव इनकम जनरेट करना चाहता है साथ ही इस स्टॉक में निवेश करके इन्वेस्टर फ़िक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न पानी की उम्मीद भी करते हैं.
PFC द्वारा विगत दो अलग-अलग माहों में डिविडेंड की घोषणा की थी.PFC ने फाइनल डिविडेंड के रूप में 1.25/- रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की घोषणा की थी जिसकी एक्स डेट 9 जून 2022 थी, इसके पश्चात PFC द्वारा अंतरिम डिविडेंड के रूप में 2.25/- रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की घोषणा की गई थी जिसकी एक्स डेट 1 सितंबर 2022 थी.
Dividend Amount | Type Of Dividend | Ex Date | Dividend Credit Date |
1.25/Share | Final | 9 June 2022 | NOT RECEIVED YET |
2.25/Share | Interim | 1 September 2022 | 9 September 2022 |
काफी लोग डिविडेंड की इस धनराशि के उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट ना होने के कारण परेशान थे. मैं आपको बताना चाहता हूं की,9 सितंबर 2022 को PFC द्वारा अंतरिम डिविडेंड जोकि 2.25/- रुपए प्रति शेयर था ,का भुगतान निवेशकों के बैंक अकाउंट में कर दिया गया है.
कृपया आप लोग अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर लें और जिस किसी को भी इस डिविडेंड का भुगतान अभी तक उनके बैंक खातों में प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें PFC से उनकी ई-मेल आईडी या फोन नंबर से संपर्क करना चाहिए. जैसे ही आप अपना डीमैट अकाउंट नंबर PFC के एक्ज़केटिव को बताएंगे वह आपको डिविडेंड आपके बैंक अकाउंट में ना पहुंचने का कारण बता देंगे.
अब आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि बाद वाला डिविडेंड तो पहले आ गया और जिस डिविडेंड की घोषणा पहले हुई थी वह अभी तक बैंक के खातों में नहीं आया है. तो मैं आपको बताना चाहूंगा की PFC की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 21 सितंबर 2022 को प्रस्तावित है. इस एजीएम मीटिंग के हो जाने के पश्चात ही फाइनल डिविडेंड 1.25/- रुपए प्रति शेयर के मिलने की संभावना है. कृपया ध्यान रखिएगा ए.जी.एम. मीटिंग होने के दूसरे या तीसरे दिन ही डिविडेंड आपके बैंक खातों में नहीं आएगा इसको आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है.
Web Hosting I recommend: Hostinger
Read More :
- Two-Factor Authentication In Demat Account | शेयर में करते हैं निवेश तो जान लीजिए डीमैट खाते से जुड़ा नया नियम, वरना 30 सितंबर के बाद नहीं कर सकेंगे लॉग इन
- VTC Order in ICICI Direct | ऑर्डर डालने से पहले जान ले यह जरुरी बात…
- Insufficient Stocks Allocated In Demat की समस्या का समाधान मोबाइल से कैसे करें|ICICI Direct में स्टॉक Sell नहीं हो रहे?
- Insurance Policies To Be Available In Demat Form By December | बीमा पॉलिसी दिसम्बर के बाद से डीमैट खाते में ही आएगी?
Open Demat Account With :
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम वरुण सिंह है, मैं अपने खाली समय में यू ट्यूब पर फाइनेंस संबंधी वीडियो अपलोड करता हूं साथ ही ब्लॉगिंग भी कर रहा हूं। जो भी चीजें मैं व्यक्तिगत अनुभव से सीखता हूं उसको भी इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर करने का प्रयास करता हूं। हमारी कोशिश है की हम अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता से युक्त आर्टिकल प्रकाशित करें।