पोस्ट ऑफिस के MIS (मंथली इनकम स्कीम) से प्रति माह 9000/-रुपए की आय पाएं !

सरकार द्वारा समर्थित MIS स्कीम आज भी लोगों में काफी लोकप्रिय बनी हुई है,इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2023 के बजट में MIS के तहत निवेश की सीमा को काफी बढ़ा दिया है.

सरकार द्वारा सपोर्ट प्राप्त होने के कारण आम निवेशकों के बीच डाकघरों के माध्यम से निवेश करना लोकप्रिय बना हुआ है, साथ ही आम जनों की डाकघरों तक पहुंच आसान है क्योंकि अभी तक बैंकिंग प्रणाली इतनी विकेंद्रीकृत नहीं हुई है कि इन लोगों को अपने घरों के पास में ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो सके.

आजकल डाकघर द्वारा कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं इन्हीं में से एक काफी चर्चित स्कीम है जिसका नाम है मंथली इनकम स्कीम यानी MIS

MIS(मंथली इनकम स्कीम) के अंतर्गत निवेशक एक मुश्त राशि का निवेश करके हर महीने अपनी जमा राशि पर ब्याज का भुगतान प्राप्त कर सकता है. 

MIS स्कीम में वर्तमान समय में कितना ब्याज निर्धारित है?

जनवरी 2023 से मार्च 2023 की अवधि के लिए MIS पर 7.1% ब्याज दर निर्धारित की गई है. सरकार द्वारा समय-समय पर ब्याज दर का पुर्ननिर्धारण किया जाता है. 

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड क्या है?

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम के लिए 5 वर्ष का लॉकिंग पीरियड जरूरी है. निवेश के मैच्योर होने के बाद निवेशक चाहे तो अपनी जमा धनराशि को वापस निकाल सकता है या फिर इसे पुनः निवेश कर सकता है.

बजट 2023 में MIS स्कीम में क्या परिवर्तन किए गए हैं?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में अपने बजट भाषण 2023 में MIS योजना के तहत कुछ परिवर्तन किए हैं जिसके तहत MIS स्कीम में एकल खाते के लिए निवेश की सीमा ₹4.5 लाख से बढ़ाकर ₹9 लाख कर दी गई है जबकि संयुक्त खाते यानी कि ज्वाइंट अकाउंट के लिए यह ₹9 लाख की सीमा को बढ़ाकर ₹15 लाख कर दिया गया है.

पुरानी सीमानई सीमा
एकल खाते के लिए4.5 लाख9 लाख
संयुक्त खाते के लिए9 लाख15 लाख

एक ज्वाइंट अकाउंट में अब निवेशक द्वारा ₹15 लाख का निवेश करने के बाद ब्याज के रूप में उसे वर्तमान में ₹8875 मासिक आय के रूप में प्राप्त हो सकेंगे.MIS स्कीम के तहत परिपक्वता अवधि(,5वर्ष) तक प्रत्येक माह के अंत में ब्याज का भुगतान किया जाएगा.

MIS योजना में ₹9 लाख की जमा राशि से एकल खाते के लिए ₹5325 प्रति माह की आय प्राप्त हो सकेगी. जबकि संयुक्त खाते में 15लाख रुपए की जमा राशि से ₹8875 प्रति महीने की आय प्राप्त हो सकेगी

MIS योजना के अनुसार कोई भी वयस्क खाता खोल सकता है ,MIS स्कीम के अंतर्गत निवेश काफी हद तक सुरक्षित है और बाजार के जोखिमाें प्रति अति संवेदनशील नहीं है क्योंकि इसके तहत आपको प्रति महीने एक निश्चित आय प्राप्त होने की गारंटी होती है.

MIS स्कीम की ब्याज दरों के घटने या बढ़ने का निवेशक के ब्याज पर क्या असर पड़ता है?

वर्तमान समय में MIS स्कीम पर सरकार द्वारा 7.1% वार्षिक ब्याज का निर्धारण किया गया है, यह  ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है. लेकिन अगर आप एक बार MIS स्कीम में पंजीकृत हो जाते हैं तो आपको पूरे पांच सालों के लिए पंजीकरण के समय चल रहे ब्याज का ही भुगतान होता है फिर बाद में भले ही ब्याज दर कम हो या बढ़े, आपको मिलने वाले ब्याज पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

MIS स्कीम के तहत 1 लाख रुपए पर कितना मासिक ब्याज मिलेगा?

अगर वर्तमान ब्याज दर 7.1% वार्षिक के हिसाब से गणना की जाए तो यह करीब 592 रुपए मासिक बनता है,जिसका भुगतान निवेशक को प्रति माह उसके बचत खाते में कर दिया जाता है.

MIS की पास बुक में क्या विवरण होता है?

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम के पास बुक में निवेशक के सभी विवरणों के साथ मासिक मिलने वाले ब्याज का भी मुद्रण रहता है साथ ही वह धन राशि भी अंकित रहती है जितने का निवेशक ने निवेश किया होता है.

निष्कर्ष-

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहद लाभदायक है को मासिक आधार पर ब्याज का भुगतान चाहते हैं,साथ ही ऐसे निवेशकों के लिए भी यह MIS स्कीम काफी आकर्षक है जो रिस्क नहीं लेना चाहते या अपने पैसे को घटते हुए नहीं देखना चाहते हैं.

दोस्तों यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने इष्ट मित्रों के साथ कई सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर साझा करें ताकि अन्य लोग लाभान्वित हो सकें.

FAQ

प्रश्न. MIS स्कीम में, बजट 2023 द्वारा एकल निवेश की सीमा बढ़ा कर कितनी कर दी गई है?

उत्तर. 9 लाख रुपए

प्रश्न. MIS स्कीम में, बजट 2023 द्वारा संयुक्त निवेश की सीमा बढ़ा कर कितनी कर दी गई है?

उत्तर. 15 लाख रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment