वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई- सितंबर में क्रेडिट कार्ड की संख्या में अभूतपूर्व कमी आई है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में क्रेडिट कार्डों की संख्या 25.5 लाख घटकर मात्र 7.77 करोड़ रह गई है.
क्रेडिट कार्डों की संख्या में कमी का कारण
दरअसल इस साल अप्रैल में रिजर्व बैंक ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 1 साल से ज्यादा समय से नहीं हो रहा है तो कार्डधारक को सूचना दी जाए अगर कार्डधारक की ओर से 30 दिन के भीतर कोई जवाब नहीं मिलता है तो कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा कार्ड बंद कर दिया जाए, जो कार्ड धारक के सभी बकाया के भुगतान पर निर्भर होगा. इसके साथ ही कार्ड की बंदी की सूचना क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी को 30 दिन के भीतर अपडेट कर दी जाएगी.
रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश का एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर असर
देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की संख्या में वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 16.2 लाख क्रेडिट कार्ड की संख्या में कमी दर्ज की गई है. सितंबर 2022 के अंत में एचडीएफसी बैंक के कार्डों की कुल संख्या घटकर 163.2 लाख रह गई है, जो जुलाई 2022 में 180 लाख के करीब थी. एचडीएफसी बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने कहा था, ‘वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के दौरान हमने 12 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए थे. कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या अब 163 लाख है.दूसरी तिमाही के दौरान हमने 24लाख क्रेडिट कार्ड बंद किए हैं, जो रिजर्व बैंक सर्कुलर के मुताबिक निष्क्रिय थे.‘
रिजर्व बैंक के सर्कुलर का एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या पर क्या प्रभाव पड़ा
एचडीएफसी बैंक के बाद एक्सिस बैंक दूसरे स्थान पर है जिसके क्रेडिट कार्डों की संख्या चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 11 लाख कम हुई है. इसकी वजह से एक्सिस बैंक के कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या घटकर 88.2 लाख रह गई है, जो कि जुलाई में करीब 100 लाख थी.
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में कितनी कमी आई
चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही यानि की जुलाई-सितंबर में आईसीआईसीआई बैंक के 4,09,147 क्रेडिट कार्ड घटे हैं.सिर्फ सितंबर 2022 के महीने में आईसीआईसीआई बैंक के 6,20,000 क्रेडिट कार्ड घटे हैं.
अन्य बैंकों पर कितना असर पड़ा है
- केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,54,413 कार्ड घटे.
- यस बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में 40,567 की कमी आई है.
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में 1,04,432 की कमी आई है.
- एसबीआई क्रेडिट कार्डों की संख्या 2,93,368 के करीब बढ़ी है.
- कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में 2,47,813 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में 1,61,443 कार्डों वृद्धि दर्ज की गई है.
- इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में 1,08,334 कार्डों की वृद्धि दर्ज की गई है.
- आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या में 92,000 कार्ड की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के अंत में एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड की बाजार में हिस्सेदारी 22.34% थी, उसके बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी 18.8% थी, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की हिस्सेदारी 17.18% थी और एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी 12.3% थी. आरबीआई की नए सर्कुलर से एचडीएफसी बैंक की बाजार में हिस्सेदारी 21.01% कम हुई है जबकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बाजार में हिस्सेदारी 19.08% बढ़ी है,आईसीआईसीआई बैंक की बाजार में हिस्सेदारी मामूली रूप से कम हुई है.
निष्कर्ष
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया सर्कुलर क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के हित में है क्योंकि जो उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड का प्रयोग लंबे समय से नहीं कर रहे हैं और बैंक द्वारा या उनके किसी परिचित द्वारा दबाव में उन्हें क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाता है ,तो अब आरबीआई के इस सर्कुलर से ऐसे उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सकेगा; जिन्हें न चाहते हुए भी बैंक द्वारा जबरदस्ती क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है. ऐसे बहुत से क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता भी हैं जो संकोचवश बैंक जाकर अपना क्रेडिट कार्ड बंद नहीं करवा पाते हैं,यह सर्कुलर उनके लिए भी काफी मददगार सिद्ध होगा.
FAQ
प्रश्न.किस बैंक के क्रेडिट कार्ड सर्वाधिक घटे हैं?
उत्तर. एचडीएफ़सी बैंक
प्रश्न.क्रेडिट कार्ड का कितने समय तक इस्तेमाल न करने बैंक क्रेडिट कार्ड धारक को सूचना देगा?
उत्तर. एक साल
प्रश्न.प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड की संख्या घटने का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर. आरबीआई का नया सर्कुलर जिसमें कहा गया था कि अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल 1 साल से ज्यादा समय से नहीं हो रहा है तो कार्डधारक को सूचना दी जाए अगर कार्डधारक की ओर से 30 दिन के भीतर कोई जवाब नहीं मिलता है तो कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा कार्ड बंद कर दिया जाए, जो कार्ड धारक के सभी बकाया के भुगतान पर निर्भर होगा. इसके साथ ही कार्ड की बंदी की सूचना क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी को 30 दिन के भीतर अपडेट कर दी जाएगी.
Read More :
- चेक बाउंस से ऐसे निपटने की तैयारी में है सरकार !
- Active Mutual Fund Vs Passive Mutual Fund (Index Mutual Fund)?कौन है आपके लिए सहीं
- राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)-निवेश के साथ Tax बचाने का एक बेहतरीन इन्स्ट्रुमेंट
- Indexation की ABC..इंडेक्सेशन को आसान शब्दों में समझे और अपना Tax बचाएं
- Difference Between Bonus Issue(Share) and Stock Split || स्टॉक स्पलिट और बोनस शेयर में क्या अंतर है || शेयरहोल्डर्स के लिए क्या फायदेमंद.
- Difference Between Multi-Cap and Flexi-Cap Funds||Multicap fund और Flexicap fund में क्या अंतर है?
- Overnight Fund|अतरिक्त पैसा एक दिन के लिए कहाँ रखें?
- Insufficient Stocks Allocated In Demat की समस्या का समाधान मोबाइल से कैसे करें|ICICI Direct में स्टॉक Sell नहीं हो रहे?
- क्रिकेट में “इंपैक्ट प्लेयर” का नया नियम लाने की तैयारी,IPL में भी जल्द लागू होगा
Open Demat Account With :
Hosting: