SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan, SBI Yono Offers- 2.5 लाख तक का 2-व्हीलर लोन,Two Wheeler Loan, Intrest rates, Duration, eligibility, SBI Easy Ride,
SBI अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए समय-समय पर आकर्षक ऑफर्स लाता रहता है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो Sbi Yono मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हैं. ये खास ऑफर्स केवल Sbi Yono के मोबाइल ऐप पर ही देखे जा सकते हैं. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं.बीते समय में SBI अपने Yono ग्राहकों को पर्सनल लोन, कार लोन,लाइफ कवर इंश्योरेंस,फ्री ब्रोकरेज,हाउस लोन आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाता रहा है,इस क्रम में अब एक नया नाम भी जुड़ गया है और यह है; SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan.
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan.
Eligibility | हर कस्टमर के लिए अलग-अलग हो सकती है(मेरे केस मेँ 2,4000 रुपए हैं) |
Maximum Tenure | 4 साल |
Intrest Rate | 11.75% |
Estimated EMI For 4 Years | 6344/- |
इस ब्लॉग पोस्ट में हम SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के विषय में कुछ प्रमुख बातें जानने का प्रयास करेंगे.
क्या SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan सभी SBI ग्राहकों के लिए है?
SBI अपने ग्राहकों में से चुनिन्दा ग्राहकों को ही SBI Yono के माध्यम से SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan उपलब्ध करवाता है और वो भी सीमित अवधि के लिए, यानि की यह ऑफर सभी एसबीआई कस्टमर्स के लिए उपलब्ध नहीं होता है.
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए फीस व शुल्क?
SBI Yono के मोबाइल ऐप के माध्यम से दिए जाने वाले इस लोन यानि SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए SBI अपने ग्राहकों से किसी प्रकार की फीस या कोई शुल्क चार्ज नहीं करता है.
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए Apply कैसे करें?
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए Apply करना बेहद ही सरल है,इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- SBI Yono के मोबाइल ऐप में लॉगिन करें.
- नीचे की ओर आने पर आपको अपना ऑफर दिखेगा,इस पर आपको क्लिक कर देना है.
- इस पेज पर आपको सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दिखेंगी जैसे की- आपकी loan eligibility, maximum tenure, interest rate, estimated emi आदि
- अब आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक कर देना है.
- अगले पेज पर आपको पर्सनल डिटेल्स दिखेंगी, नीचे आकार i confirm पर टिक कर लेना है.
- इसके बाद आपको एड्रैस डिटेल्स वाले ऑप्शन को भर लेना है.
- अब आपको करेंट वर्क डिटेल्स डालनी हैं
- फिर आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है
इस तरह से मात्र कुछ ही क्लिक्स में लोन अमाउंट का सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स?
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए एसबीआईअपने ग्राहकों से किसी भी तरीके का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगता है, अगर आप एसबीआई के कस्टमर है और एसबीआई योनो का ऐप प्रयोग करते हैं तो इस लोन को प्राप्त करने के लिए इतना ही काफी है.
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए योग्यता एवम् शर्तें?
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए मात्र 3 ही शर्तें हैं-
- आपका एसबीआई के साथ बचत खाता होना चाहिए.
- आप एसबीआई के योनो ऐप का प्रयोग करते हो
- आप उन भाग्यशाली कस्टमर्स में से एक हों जिन्हें लोन देने के लिए रैंडमली चुना गया हो.
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan Apply करने के कितने समय बाद बैंक अकाउंट में क्रेडिट होगा?
SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए अप्लाई करने के तुरंत बाद ही खाते में पैसे आ जाते हैं कहने का मतलब यह है कि यह लोन अमाउंट इंसटैंटली कस्टमर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है.
दोस्तों, अगर आप भी SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए इंट्रस्टेड हैं तो फिर देर किस बात की आज ही अप्लाई करके लोन तुरंत अपने बैंक अकाउंट में पाएं और अपने पसंद की बाइक खरीदें.
दोस्तों यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने इष्ट मित्रों के साथ कई सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर साझा करें ताकि अन्य लोग लाभान्वित हो सकें.
FAQ
Q. SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan के लिए कितना interest लगेगा?
Ans. 11.75%
Q. SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan कितने सालों के लिए मिलता है?
Ans. 4 साल
Q. SBI Easy Ride Pre Approved 2- Wheeler Loan क्या SBI के सभी ग्राहकों के लिए है?
Ans. नहीं, यह लोन चुनिन्दा एसबीआई के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.