Stock Broker: स्टॉक ब्रोकर के क्या है और कैसे काम करता है?

Stock Broker: Stock Broker कौन होता है और यह क्या काम करता है,अगर आपको जानने में रुचि है तो कृपया पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेl

नमस्कार दोस्तों,मैं वरुण सिंह आज के इस नए ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत करता हूं,मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग मेरे ब्लॉग moneynestblog.com को अपने लिए उपयोगी पा रहे होंगे और अपने मित्रों के साथ भी अवश्य साझा कर रहे होंगे l

स्टॉक ब्रोकर किसे कहते हैं?

                  ब्रोकर या दलाल शायद शेयर बाजार का सबसे महत्वपूर्ण मध्यस्थ है, इसके बारे में जाने बगैर आपका काम नहीं चलेगा। ये एक कॉरपोरेट एंटिटी  (Corporate Entity) है,जो स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग मेंबर के तौर पर रजिस्टर्ड होते हैं और इनके पास स्टॉक ब्रोकिंग का लाइसेंस होता है l ये सेबी के नियमों के तहत काम करते हैं।

एक तरह से स्टॉक ब्रोकर आपके लिए शेयर बाजार का दरवाजा है। शेयर बाजार में आने के लिए आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास ट्रेडिंग एकाउंट खोलना जरूरी होता है। आप स्टॉक ब्रोकर अपनी मर्जी से या अपनी पसंद का चुन सकते हैं। फिर चाहे वह डिस्काउंट ब्रोकर हो,बैंक ब्रोकर हो या फिर फुल टाइम ब्रोकर l

आपका ट्रेडिंग एकाउंट आपके ब्रोकर के पास होता है जिसके जरिए आप शेयर खरीद या बेच सकते हैं। 

तो मान लीजिए कि आपने ट्रेडिंग अकाउंट खोल लिया है और आप कोई सौदा(स्टॉक को खरीदना या बेचना)करना चाहते हैं जिसके लिए आपको अपने ब्रोकर से संपर्क करना है तो इसके क्या तरीके हो सकते हैं?

  • आप खुद अपने स्टॉक ब्रोकर के ऑफिस में जाएं और वहां बैठे डीलर से मिल कर उसे बताएं कि आपको क्या सौदा(स्टॉक खरीदना या बेंचना)करना है। डीलर वहां इस तरह के ऑर्डर को पूरा करने के लिए ही बैठता है। 
  • आप अपने स्टॉक ब्रोकर को फोन कर सकते हैं, अपनी पहचान यानि क्लायंट आई.डी. जन्मतिथि आदि स्टॉक ब्रोकर द्वारा अपेक्षित जानकरी देने के बाद अपना ऑर्डर बता सकते हैं। इसके बाद डीलर आपके सौदे को पूरा करेगा। फिर आपको फोन पर ही बता देगा कि आपका ऑर्डर पूरा हो गया। 
  • आप खुद भी सौदा कर सकते हैं। एक ट्रेडिंग टर्मिनल (मोबाइल या कंप्यूटर आदि पर) साफ्टवेयर के जरिए। आपको अपने कम्प्यूटर/मोबाइल पर सिर्फ लॉग इन करना होगा और आप खुद किसी भी वर्किंग डे को शेयर की लाइव (LIVE) यानी उस वक्त की कीमत देख सकेंगे,सुबह 9:15 से 3:30 तक ;और खुद से खरीदने या बेचने का ऑर्डर कर सकेंगे (कई ब्रोकर AMO ऑर्डर यानि स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद ऑर्डर डालने की सुविधा भी देते हैं)। इसीलिए ये सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला तरीका है।

भारत के टॉप डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर्स-

  • Upstox
  • Zerodha
  • Groww
  • Angle One
  • 5 Paisa
  • Paytm Money
  • Fyers

भारत के टॉप बैंक ब्रोकर्स-

  • ICICI Direct
  • HDFC Securities
  • SBI Securities
  • Axis Securities
  • Kotak Securities

भारत के टॉप फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर्स-

  • Sharekhan
  • Motilal Oswal

स्टॉक ब्रोकर क्या-क्या सुविधाएं देते है?

  • बाजार में शेयर खरीदने बेचने की सुविधा।
  • ट्रेडिंग के लिए मार्जिन,जो कि ब्रोकर पर निर्भर करता हैl
  • अगर फोन पर ट्रेडिंग करनी है तो वहाँ ब्रोकर आपको मदद करेगा। साथ ही सॉफ्टवेयर का सपोर्ट भी, जिससे आपके ट्रेडिंग में दिक्कत ना आए।
  • हर सौदे का कॉन्ट्रैक्ट नोट जारी करना। ये नोट उस दिन के सौदे का लिखित प्रमाण होता है जो आपको अपनी mail id पर मिल जाता हैl
  • आपके बैंक एकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट के बीच पैसा ट्रांसफर करना।
  • बैक ऑफिस का लॉग इन बनाना, जिससे आप अपने एकाउंट की पूरी जानकारी देख सकें।
  • अपनी तरफ से दी गयी इन सुविधाओं के लिए ब्रोकर आपसे एक फीस लेता है जिसे ब्रोकरेज चार्ज कहते हैं। हर ब्रोकर के यहां ये फीस अलग-अलग होती है।

शुरुवात किस स्टॉक ब्रोकर के साथ करें-

दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में बिल्कल नए हैं,आपको स्टॉक मार्केट की कोई समझ नहीं है तो आपको मेरी राय में बैंक ब्रोकर्स के साथ अपना ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको रिसर्च रिपोर्ट की सुविधा के साथ कई अन्य ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो डिस्काउंट ब्रोकर्स आपको प्रोवाइड नहीं कराते हैं हालांकि बैंक ब्रोकर्स के चार्जेस डिस्काउंट ब्रोकर की अपेक्षा काफी ज्यादा होते हैं।

निष्कर्ष-

आपको वो स्टॉक ब्रोकर चुनना होता है जहाँ फीस और सुविधाओं का सही संतुलन हो।जो समय के साथ कदम से कदम मिला कर चलता हो,जो इनोवेटिव हो,जिसकी नंबर ऑफ कंप्लेन पर्सेंटेज वाइस सबसे कम हों,जिसका मोबाइल प्लेटफार्म ईजी टू यूज हो (क्योंकि आज कल अधिकतर काम मोबाइल से ही होता है),जो ट्रेडिंग के घंटों में टेक्निकल ग्लिच का बार-बार एक्सक्यूज न देता हो,जो अपने चार्जेस को लेकर ट्रांसपेरेंट हो।

 दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें l

इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में,तब तक के लिए नमस्कार ।

Q. भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर नंबर ऑफ क्लाइंट्स के हिसाब से कौन-सा है?

Ans-Upstox,Zerodha को पछाड़ कर अपस्टॉक्स ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

Q. भारत का सबसे बड़ा बैंक ब्रोकर नंबर ऑफ क्लाइंट के हिसाब से कौन-सा है?

Ans-ICICI Direct

Q. सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर कौन-सा है?

Ans-ब्रोकर का चुनाव आपको अपनी जरूरत के हिसाब से करना चाहिए,सबसे अच्छे की कोई परिभाषा नहीं है,सबकी अपनी कमियां और अच्छाइयां हैं।

 Read More :

Open Demat Account With :

                             

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Stock Broker: स्टॉक ब्रोकर के क्या है और कैसे काम करता है?”

Leave a Comment