Is Zerodha Coin Better Than Axis MF For Investment Through SIP | सिप में निवेश के लिए जिरोधा कॉइन और,एक्सिस म्यूचुअल फंड में कौन बेहतर है.

Zerodha Coins क्या है,Zerodha Coin के फायदे,Zerodha Coin के नुकसान,Axis Mutual Fund क्या है,एक्सिस म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म के फायदे,एक्सिस म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म के नुकसान,क्या Sip द्वारा निवेश के लिए Zerodha Coin; एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म की अपेक्षा बेहतर विकल्प है.

जिरोधा कॉइन क्या है?

जिरोधा कॉइन, जिरोधा का एक ऐसा प्लेटफार्म है,जिसके माध्यम से जिरोधा के डिमैट अकाउंट होल्डर्स बिना कोई अतरिक्त शुल्क दिए डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स की विभिन्न स्कीमों में निवेश कर सकते हैं.

जिरोधा कॉइन प्लेटफार्म के फायदे-

जिरोधा कॉइन अपने निवेशकों को वर्तमान समय में कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है:

  • जिरोधा कॉइन का प्लेटफॉम पूर्णतः नि:शुल्क है.
  • जिरोधा कॉइन अपने निवेशकों को डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स में निवेश की सुविधा प्रदान करता है.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा जब आप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं,तो रेगुलर म्यूचुअल फंड्स की अपेक्षा कम एक्सपेंस का भुगतान करते हैं,जो लंबे समय में आपके रिटर्न को काफी बढ़ा देते हैं.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा निवेश करने पर आप अपनी Sip की धनराशि को कभी भी घटा या बढ़ा सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन आपको स्टेप अप की सुविधा भी प्रदान करता है जिसके द्वारा आप हर साल एक निश्चित दर से अपने Sip अमाउंट को बढ़ा सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा आप अपनी Sip को कभी भी रोक सकते है और पुनः चालू भी कर सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा आप एक मुश्त भी कोई भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा आप अपने सभी ELSS फंड्स का स्टेटमेंट बहुत ही आसानी से एक ही जगह पर पा सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा आप अपने सभी Sip भुगतान के विवरण को बहुत ही आसानी से देख सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म द्वारा आप अपनी Sip का XIRR रिटर्न देख सकते है.
  • जिरोधा कॉइन द्वारा आप किसी भी AMC का म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन आपके द्वारा अलग अलग AMC से खरीदे गए म्यूचुअल फंड्स को एक स्थान पर कंसोलिटेड पोर्टफोलियो के रूप दिखता है,जिससे हमें कई आईडी और पासवर्ड न तो बनाने पड़ते हैं और न ही याद रखने पड़ते हैं.

जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म के नुकसान-

  • जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म पर आपको सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान की सुविधा नहीं मिलती है.
  • जिरोधा कॉइन के प्लेट फार्म पर आपको सिस्टेमेटिक विड्राल प्लान की सुविधा नहीं मिलती है.
  • जिरोधा कॉइन के प्लेट फार्म पर एक स्कीम से दूसरे स्कीम में स्विच नहीं कर सकते हैं.
  • जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म पर अभी ऑटो सिप पे की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म पर सभी म्यूचुअल फंड्ज की यूनिट्स डिमैट अकाउंट में होती हैं इसीलिए इनको आप AMC की वैबसाइट से ट्रैक नहीं कर सकते हैं.

एक्सिस म्यूचुअल फंड(MF) क्या है?

एक्सिस म्यूचुअल फंड भारत की एक अग्रणीय एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है,जिसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी.इसने लगातार अपने स्थापना के वर्षों से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न बना कर दिया है.एक्सिस म्यूचुअल फंड का मालिक एक्सिस बैंक है.

एक्सिस म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म के फायदे-

  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से कोई भी व्यक्ति बिना डिमैट अकाउंट के निवेश कर सकता है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म को यूज करना बिलकुल फ्री है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से भी आप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपने रिटर्न्स को लंबे समय में बढ़ा सकते हैं.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से ऑटोमेड मोड में सिप किया जा सकता है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म पर आपको अपने निवेश का XIRR रिटर्न देखने को मिलता है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म पर आपको सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान,सिस्टेमेटिक विड्राल प्लान की सुविधा मिलती है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म पर एक स्कीम से दूसरे स्कीम में स्विच करना बहुत ही आसान हैं.

एक्सिस म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म के नुकसान-

  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से जब भी Sip की जाती है तो वो AMC सिप कहलाती है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से की गई Sip के अमाउंट को बाद में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है,यानि बाद में आप आपने Sip के अमाउंट को घटा या बढ़ा नहीं सकते हैं.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से हम केवल एक्सिस म्यूचुअल फंड्स के स्कीम में ही निवेश कर कर सकते हैं.
  • किसी और कंपनी के म्यूचुअल फंड्ज को एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म से नहीं खरीदा जा सकता है.
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म पर आप अपने Sip के अमाउंट को स्टेप अप नहीं कर सकते हैं.

क्या Sip द्वारा निवेश के लिए Zerodha Coin; एक्सिस म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म की अपेक्षा बेहतर विकल्प है-

ऊपर आपको जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म और एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है.अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी एक विकल्प का चुनाव करना है और आपकी जरूरत क्या है ये आपसे बेहतर कोई और नहीं समझ सकता है.

जिरोधा कॉइन के प्लेटफार्म और एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म में से किसी एक को म्यूचुअल फंड्ज के निवेश के लिए बेहतर बताना दूसरे की तौहीन होगी.दोनों ही प्लेटफॉर्म्स की अपनी-अपनी खूबियाँ और कमियाँ हैं.कोई भी पर्फेक्ट नहीं है,दोनों में ही सुधार की गुंजाइश है.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें.

इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में,तब तक के लिए नमस्कार.

FAQ-

Q.जिरोधा कॉइन क्या है?

ANS.जिरोधा कॉइन, जिरोधा का एक ऐसा प्लेटफार्म है,जिसके माध्यम से जिरोधा के डिमैट अकाउंट होल्डर्स बिना कोई अतरिक्त शुल्क दिए डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स की विभिन्न स्कीमों में निवेश कर सकते हैं.

Q.एक्सिस म्यूचुअल फंड(MF) क्या है?

ANS.एक्सिस म्यूचुअल फंड भारत की एक अग्रणीय एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है,जिसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी.

Q.क्या Sip द्वारा निवेश के लिए Zerodha Coin; एक्सिस म्यूचुअल फंड के प्लेटफॉर्म की अपेक्षा बेहतर विकल्प है-

ANS.यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है.

 Read More :

Open Demat Account With :

1 thought on “Is Zerodha Coin Better Than Axis MF For Investment Through SIP | सिप में निवेश के लिए जिरोधा कॉइन और,एक्सिस म्यूचुअल फंड में कौन बेहतर है.”

Leave a Comment