Zerodha Coin eMandate Charges Hindi !

दोस्तों, Zerodha Coin द्वारा eMandate की सुविधा शुरू कर दी गई है, eMandate के माध्यम से आप अपनी नई Sip के साथ पुरानी Sip को भी ऑटोमेड मोड पर कर सकते हैं यानी अब आपको बार-बार Sip वाले दिन मैनुअली पेमेंट नहीं करना पड़ेगा,अब डायरेक्ट आपके बैंक से Sip वाली तिथि को Sip का अमाउंट कट हो जाया करेगा.

eMandate का Zerodha कितना Charge करता है?

वर्तमान समय में यानी जब यह ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूं, जिरोधा द्वारा eMandate के रजिस्ट्रेशन का या फिर eMandate की सुविधा का प्रयोग करते हुए पैसे ट्रांसफर करने पर, किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या charge नहीं लिया जा रहा है.

eMandate का Charge कौन-कौन से बैंक लेते है?

Zerodha Coin में Sip को ऑटोमेट करने के लिए eMandate का विकल्प चुनना होता है जिसके लिए आपको अपने Zerodha के साथ लिंक बैंक अकाउंट में Mandate का ऑप्शन चुनते हुए रजिस्टर करना पड़ता है

eMandate की प्रक्रिया को करने के लिए कुछ बैंकों द्वारा अलग-अलग चार्ज अपने ग्राहकों से वसूला जाता है,जिनका विवरण निम्नलिखित है

बैंक का नामचार्ज+18%GST
ABHYUDAYA CO-OP.BANK LTD50
ALLAHABAD BANK50
ANDHRA BANK100
AXIS BANK LTD115
BANK OF BARODA115
BANK OF INDIA201.25
BANK OF MAHARASHTRA115
CANARA BANK150
CENTRAL BANK OF INDIA100
CORPORATION BANK100
COSMOS CO-OP BANK LTD100
DENA BANK50
FEDERAL BANK LTD100
IDBI BANK LTD50
INDIAN OVERSEAS BANK100
JAMMU & KASHMIR BANK LTD100
JANATA SAHAKARI BANK LTD50
KARNATAKA BANK LTD100
KARUR VYSYA BANK LTD100
KOTAK MAHINDRA BANK LTD50
LAKSHMI VILAS BANK LTD100
ORIENTAL BANK OF COMMERCE100
PARSIK JANATA SAHAKARI BANK LTD200
PUNJAB NATIONAL BANK100
SARASWAT CO-OP BANK LTD50
SOUTH INDIAN BANK LTD100
STATE BANK OF INDIA50
SYNDICATE BANK236
THANE JANATA SAHAKARI BANK LTD100
THE THANE DIST.CEN.CO-OP BANK LTD.100
UCO BANK200
UNION BANK OF INDIA115
UNITED BANK OF INDIA100
VIJAYA BANK130

eMandate का Charge कौन-कौन से बैंक नहीं लेते है?

दोस्तों, अब मैं आपको उन बैंकों की सूची उपलब्ध करवाने जा रहा हूँ जो eMandate के रजिस्ट्रेशन/वैरिफिकेशन का कोई भी शुल्क नहीं लेते हैं-

बैंकों का नाम
AHMEDABAD DIST.CO-OP.BANK LTD
AU SMALL FINANCE BANK LTD
BANDHAN BANK LTD
BASSEIN CATHOLIC CO-OP.BANK LTD
CITI BANK
CITY UNION BANK LTD
DEVELOPMENT CREDIT BANK LTD
DOMBIVLI NAGARI SAHAKARI BANK LTD
HDFC BANK LTD
ICICI BANK LTD
IDFC BANK LIMITED
INDUSIND BANK LTD
PUNJAB & SIND BANK
PUNJAB AND MAHARASHTRA CO-OP BANK LTD
RATNAKAR BANK LTD
SHAMRAO VITTHAL CO OP BANK LTD
TAMILNADU MERCANTILE BANK LTD
YES BANK LTD

eMandate लिए रजिस्टर करने के बाद बैंक Penalty कब लगाते हैं?

Zerodha Coin में जब आप eMandate के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो, eMandate को एक्टिव होने में 72 घंटे का समय लगता है.इसके बाद जब आप अपनी किसी Sip को eMandate से लिंक करते हैं तो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट होने लगता है लेकिन किसी कारण वश अगर आपके Sip डेट को आपके बैंक अकाउंट में उतना बैलेन्स नहीं रहता है तो बैंक द्वारा पेनाल्टी लगाई जाती है और यह पेनाल्टी अलग-अलग बंकों पर निर्भर करती है कि वो कितना शुल्क लगाना चाहते है.

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि क्यूँ कुछ लोगों का eMandate का charge कट हुआ है जबकि कुछ लोगों का नहीं.

    दोस्तों यदि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने इष्ट मित्रों के साथ कई सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर साझा करें ताकि अन्य लोग लाभान्वित हो सकें और Zerodha Coin के eMandates के Charges के बारे में जानकारी हासिल कर सकें !!!

धन्यवाद!

FAQ

प्रश्न.Zerodha द्वारा eMandate का कितना चार्ज लिया जाता है?

उत्तर. वर्तमान समय में Zerodha द्वारा eMandate का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है.

प्रश्न.Zerodha Coin में eMandate को एक्टिव होने में कितना समय लगता है?

उत्तर. तीन दिन या 72 घंटे

प्रश्न. क्या Zerodha Coin में eMandate करना अनिवार्य है?

उत्तर. नहीं,आप अब भी अपनी Sip को अब भी मैनुअली Pay कर सकते हैं.

Hosting

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment