Zerodha Review: Best Demat Account की खूबियाँ क्या हो सकती है इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको एक अनुमान हो जाएगा।
आज जब मैं यह ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हूँ यानि 09 अगस्त 2022 को,आज से करीब 5 साल पहले मैं अपने लिए एक Best Demat Account खोज रहा था, इस क्रम में सबसे पहले मैंने अपना Demat अकाउंट Upstox के साथ ओपेन किया था,जो कि एक डिस्काउंट ब्रोकर है, इस ब्रोकर के साथ अकाउंट खुलवाने का कारण था कि इसके साथ रतन टाटा जी का नाम जुड़ा हुआ था l
इसके कुछ दिनों बाद ही मैंने Zerodha के साथ अपना डिमैट अकाउंट ओपन कराया । यह भी एक डिस्काउंट ब्रोकर ही है उसके बाद मैंने एंजेल वन,फायर्स, 5paisa जैसे डिस्काउंट ब्रोकर को भी ट्राई किया था l इन डिस्काउंट ब्रोकर्स के साथ-साथ मैंने कार्वी,शेरखान,आईसीआईसीआई डायरेक्ट और कुछ अन्य ब्रोकर के प्लेटफ़ार्मों को भी ट्राई किया था।
इन सब में मैंने देखा की सबसे ज्यादा इनोवेटिव ब्रोकर कौन सा है?कौन सा ऐसा स्टॉक ब्रोकर है जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जिसका प्लेटफार्म ईज़ी टू यूज है l यह सारी खूबियां मुझे Zerodha में मिली lआज की तारीख में Zerodha भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर बन गया है l अगर आप लोग अपने लिए एक बेस्ट स्टॉक ब्रोकर की तलाश कर रहे हैं तो आप Zerodha से शुरुवात कर सकते हैं lमुझे लगता है की शुरुवात करने के लिए Zerodha से अच्छा प्लेटफार्म कोई नहीं हो सकता है।
Zerodha की कुछ प्रमुख खूबियां निम्नलिखित है-
- सबसे पहली और बड़ी खूबी जो मुझे लगती है वह है Zerodha का GTT ऑर्डर का सिस्टम।इस सिस्टम के तहत आप जो आर्डर डालते हैं वह साल भर के लिए वैलिड रहते हैं lआपको बार-बार आर्डर डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- Zerodha की दूसरी अच्छी बात मुझे यह लगती है कि इसका डीपी चार्ज अन्य ब्रोकर की अपेक्षा काफी कम है जो कि ₹10 के करीब अंतर क्रिएट करता है अन्य ब्रोकर्स से।
- Zerodha का ऐप इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है इसे कोई भी नया व्यक्ति बहुत ही आसानी से सीख सकता है समझ सकता है और प्रयोग कर सकता है।
- Zerodha हर समय कुछ न कुछ नया ट्राई करता रहता है इस मामले में यह बाकी ब्रोकर से मुझे काफी इनोवेटिव लगता है।
- Zerodha IDFC first bank के साथ 3 in 1अकाउंट की सुविधा भी प्रदान करता है।
- Zerodha के अंदर आप अपने मनचाहे स्टॉक के मनचाहे प्राइस पर अलर्ट लगा सकते हैं।
- Zerodha के द्वारा आप IPO में भी आसानी से UPI के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
- Zerodha में आप Google pay एवं UPI के माध्यम से बिना किसी शुल्क के अपने बैंक से जीरोधा अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Zerodha के Coin Plateform द्वारा आप डायरेक्ट म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और अपने रिटर्न को 1% तक बढ़ा सकते हैं।
- Zerodha में आप अपनी होल्डिंग कंपनियों के डिविडेंड्स को भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
- Zerodha में आप अपने लिंक प्राइमरी अकाउंट को ऑनलाइन कभी भी आसानी से बदल सकते हैं।
- Zerodha आपको बास्केट आर्डर लगाने की सुविधा भी प्रदान करता है।
- Zerodha में डिलीवरी पर किसी भी प्रकार का ब्रोकरेज नहीं लिया जाता है।
- Zerodha का मोबाइल App वहां भी अच्छे से काम करता है जहां पर नेटवर्क बहुत वीक होता है।
- Zerodha आपको स्टॉक SIP की सुविधा भी प्रदान करता है l
- Zerodha आपको Long Term और Short Term के प्रॉफ़िट और लॉस की गणना कर के देता है जिससे आपको ITR file करने में सुविधा हो l
- Zerodha में आप किसी Zerodha के Demat Account होल्डर को स्टॉक्स GIFT/Transfer भी कर सकते हैंl
- Zerodha में आप अपने अकाउंट से अपने फ़ैमिली मेम्बर्स के पोर्टफोलियो को भी ट्रैक कर सकते हैं l
- Zerodha में आप अकाउंट ओपेन करने का रेफर करके भी पैसे कमा सकते है l
- Zerodha आपको AMO(After Market Order) ऑर्डर डालने की सुविधा प्रदान करता है l
- Zerodha में आप Iceberg ऑर्डर भी डाल सकते हैं,हालांकि यह बड़े ट्रेडर्स/निवेशकों के लिए है l
यहाँ Zerodha की कुछ प्रमुख खूबियों के बारे में मैंने आपको बता दिया हैं,लेकिन जब आप Zerodha के साथ जुड़ेंगे तो आपको और भी ज्यादा खूबियां देखने को मिलेंगी।मुझे पूरी उम्मीद है की उपर्युक्त पॉइंट्स आपके लिए हेल्पफुल होंगे आपके Zerodha के साथ जुड़ने या ना जुड़ने के निर्णय लेने के बारे में !
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है और आपने इसे अपने लिए उपयोगी पाया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अधिक से अधिक सोशल प्लेटफार्मों पर साझा करें जिससे अन्य लोग भी लाभांवित हो सकें l
इस पोस्ट में इतना ही, पोस्ट को पूरा पढ़ने और अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ! मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार ।
Read More :
- IDFC First Bank Monthly Interest
- Paytm Money Brokerage Charges Increased
- Coin By Zerodha A Short Review
- Upcoming Dividend Paying Stocks
- Zerodha Demat Accounts Hacking!
- Dividend Payout Date!
- How To Choose The Perfect Stock Broker For Wealth Creation
- Insufficient Stocks Allocated In Demat Problem Solve In ICICI Direct
- PFC Dividend Not Received,Why !
Open Demat Account With :
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम वरुण सिंह है, मैं अपने खाली समय में यू ट्यूब पर फाइनेंस संबंधी वीडियो अपलोड करता हूं साथ ही ब्लॉगिंग भी कर रहा हूं। जो भी चीजें मैं व्यक्तिगत अनुभव से सीखता हूं उसको भी इस वेबसाइट के माध्यम से शेयर करने का प्रयास करता हूं। हमारी कोशिश है की हम अपने पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता से युक्त आर्टिकल प्रकाशित करें।